काशीपुर। यूं तो सरकार के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत अनेक कार्यक्रम चलाये गये और इस स्वच्छता अभियान पर कई कार्यक्रमों के आयोजन भी किये जाते रहे हैं, लेकिन नगर में कई जगहों पर कूड़े के ढेर पड़े रहने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि नगर निगम के द्वारा दावा किया जा रहा है की काशीपुर स्वच्छता के मामले में उत्तराखंड में पहले स्थान पर है। परंतु नगर की यह पहली तस्वीर नहीं है जहां पर दो-चार दिन से कूड़ा पड़ा रहा हो नगर में ऐसे अनगिनत स्थान है जहां पर कई कई दिन तक कूड़ा पड़ा रहता है और नगर निगम के द्वारा सफाई कर्मियों से सफाई नहीं कराई जाती, सफाई न होने के कारण स्थानीय लोगों को तो दुर्गंध का सामना करना पड़ता ही है इसके अलावा राहगिरो को भी रोड के किनारे पड़े कूड़े की दुर्गंध को झेलना पड़ता है।कूड़े से निकलने वाली दुर्गंध से स्थानीय क्षेत्र में गंभीर बीमारियों का भी खतरा बना रहता है परंतु इससे नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ता। यहां बता दे कि यह तस्वीर आवास विकास एलआईसी के पास की है।कुछ दूरी पर शिव मन्दिर है जहां पर लोग सुबह-सुबह पूजा अर्चना करने जाते हैं। मंदिर जाते समय लोगों को रोड के किनारे पड़े हुए कूड़े की दुर्गंध से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।