काशीपुर । गणपति विसर्जन के दौरान कोसी नदी में बहे तीनों युवकों की तलाश में सर्च आपरेशन जारी है। समाचार लिखे जाने तक तीनों का पता नहीं चल पाया है।
आपको बता दें कि बीते रोज शाम को गणपति विसर्जन को लेकर उत्तराखंड के काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर से तीन युवक दक्ष, विकास और नागेश मूर्ति विसर्जन के लिए थाना स्वार के घोसीपुरा कोसी मंदिर के पास बह रही नहर में मूर्ति विसर्जित करने के लिए आए थे। नहाते हुए दक्ष का पैर स्लिप हो गया और वह डूबने लगा। उसको बचाने के चक्कर में विकास और नागेश भी पानी में कूद पड़े और वह भी डूब गए।
बहरहाल अभी रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। अभी तीनों युवक की बरामदगी नहीं हुई है। उधर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने बताया कि शनिवार शाम करीब 6:00 बजे के आसपास काशीपुर क्षेत्र से कुछ लोग मूर्ति विसर्जन के लिए स्वार क्षेत्र में आए थे। मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक नहा रहा था उसका पैर फिसल गया, जिससे वह डूबने लगा। उसे बचाने के लिए दो लोग नदी में कूद पड़े. बचाते समय वह भी डूब गए। डूबे हुए लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।