चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
स्थानीय फल विक्रेताओं को कागज की थैली वितरित कर पाॅलीथीन का बहिष्कार करने की अपील की। यह रैली रा0से0यो0 कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 वन्दना सिंह एवं डाॅ0 गीता मेहरा के नेतृत्व में महाविद्यालय से प्रस्थान करती हुई पोस्ट आफिस रोड, मुख्य बाजार एवं महाराणा प्रताप चैक से होकर महाविद्यालय पहुँची। महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डाॅ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छता को अपने संस्कारों में लाने और नगर को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ0 मन्जु सिंह, डाॅ0 रमा अरोरा, असिस्टेन्ट प्रोफेसर डाॅ0 अंजलि गोस्वामी, डाॅ0 दीपा चनियाल, डाॅ0 रंजना, डाॅ0 ज्योति गोयल, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, श्रीमती शीतल अरोरा, डाॅ0 ज्योति रावत, डाॅ0 पुष्पा धामा, डाॅ0 मंगला, डाॅ0 मीनाक्षी पन्त, कु0 सृष्टि उपस्थित रही।