हल्द्वानी । दुष्कर्म के आरोपी मुकेश बोरा को पुलिस ने यू. पी. के रामपुर से गिरफ्तार कर लिया है। नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की 24 दिनों के बाद हुई गिरफ्तारी के बाद दुग्ध संघ अध्यक्ष ने कहा कि यह उनके खिलाफ की गई साजिश के तहत उन्हें फंसाया गया है। एस एस पी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मुकेश बोरा अपने वकील के माध्यम से गिरफ्तारी पर स्टे लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा था। उसकी जमानत याचिका को हाईकोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है।
उधर अपनी गिरफ्तारी के बाद मुकेश बोरा ने मीडिया से कहा कि उन्हें साजिशन इस मामले में फंसाया गया है। पिछले 34 सालों से जो लोग उन्हें चुनाव में नहीं हरा पाये उन्होंने यह हथकंडा अपनाया है। मुकेश बोरा ने कहा कि गोलज्यू और न्यायपालिका पर उन्हें पूरा भरोसा है और जो भी फैसला होगा वह उसे स्वीकार्य होगा।आपको बता दें कि कि मुकेश बोरा पर नैनीताल दुग्ध संघ में कार्यरत एक महिला ने दुष्कर्म और अपनी बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस मुकेश बोरा के घर हल्द्वानी और धारी में कुर्की की कार्रवाई कर चुकी है।