काशीपुर ।भाजपा नेता दीपक बाली ने नगर निगम द्वारा लिए जा रहे हाउस टैक्स के जमा करने की समय सीमा कोआगे बढ़ाने और ली जा रही पेनल्टी समाप्त करने पर नगर निगम प्रशासक /जिलाधिकारी तथा नगर निगम प्रशासन का आभार व्यक्त किया है, और साथ ही नगर निगम क्षेत्र में रह रही जनता से अनुरोध किया है कि वह समय रहते हाउस टैक्स का भुगतान कर पेनल्टी से बचे।
दीपक बाली ने कहा है कि दीपावली अवकाश के चलते अनेक लोग निर्धारित अवधि में अपना हाउस टैक्स जमा करने से वंचित रह गए थे। 4 नवंबर को पालिका कार्यालय खुलने पर जब लोगों ने अपना हाउस टैक्स जमा कराया तो उनसे 20% पेनल्टी वसूल की गई। इसके बारे में अनेक लोगों ने उनसे शिकायत कर हाउस टैक्स जमा करने की अवधि बढ़वाने की मांग की थी जिस पर उन्होंने नगर निगम प्रशासक /जिलाधिकारी महोदय तथा निगम प्रशासन से जनहित में अनुरोध किया था की हाउस टैक्स जमा करने की तिथि 15 दिन बढ़ा दी जाए और जो पेनल्टी ली जा रही है वह न ली जाए। जिलाधिकारी/ नगर निगम प्रशासक एवं मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय ने जनहित के प्रति गंभीरता दिखाते हुए उनके अनुरोध पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अब हाउस टैक्स जमा करने की अवधि 15 दिन बढ़ा दी है साथ ही जिन लोगों से 4 नवंबर को पेनल्टी ले ली गई थी वह धनराशि अब उनके गृह कर खाते में एडवांस रूप से जमा कर दी गई है जो अगली बार हाउस टैक्स जमा करते समय उस समय जमा होने वाले टैक्स में समायोजित कर दी जाएगी। श्री बाली ने कहा कि जिलाधिकारी और काशीपुर नगर निगम प्रशासन ने जनहित में जो कदम उठाया है उस मानवीय दृष्टिकोण के लिए वह उनका आभार व्यक्त करते हैं और साथ ही जनता से अनुरोध करते हैं कि जिन लोगों ने अपना हाउस टैक्स जमा नहीं कराया है वह समय रहते बढ़ाई गई अवधि में जमा कर दें और लगने वाले विलंब शुल्क से बचे।