
@नवल खबर ब्यूरो (07.02.2025)
काशीपुर ।वैसे तो भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली को चुनाव जिताकर महापौर बनाने में पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता और पदाधिकारियों का बहुत बड़ा योगदान है उन्ही में से एक हैं श्रीमती प्रियंका अग्रवाल जिन्होंने दिन-रात एक कर माता बहनों के साथ मिलकर चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी और पूरे नगर निगम क्षेत्र में जिस तरह से जोरदार चुनाव प्रचार किया उसी का ही परिणाम है कि मातृ शक्ति का झुकाव भाजपा की ओर हुआ और दीपक बाली शानदार वोटो से चुनाव जीत गए।

श्रीमती प्रियंका अग्रवाल भाजपा की एक ऐसी महिला नेत्री हैं जो दिन निकलते ही चुनाव प्रचार में निकल पड़ती थी और देर रात तक चुनाव प्रचार करती थी। सबसे काबिले गौर बात यह है कि उन्होंने भूख प्यास की भी कोई चिंता नहीं की और जब कभी भूख ज्यादा सताती थी तो वह अपने घर से लाया हुआ खाना खाकर फिर चुनाव प्रचार में जुट जाती थी। कुल मिलाकर यह कहें कि भाजपा को चुनाव जिताने में उन्होंने घर घर जाकर चुनाव प्रचार किया। उनकी चुनावी मेहनत को देख कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि ऐसे कार्यकर्ताओं की वजह से ही भाजपा काशीपुर नगर निगम पर तीसरी बार परचम लहराने में कामयाब रही। उन्होंने पार्टी की ओर से कोई सुविधा नहीं ली और अपनी ही गाड़ी में भ्रमण कर चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगाई। उन्हें पूर्ण विश्वास था कि जिस तरह से जनता भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देती नजर आ रही है उससे दीपक बाली की जीत निश्चित है और इस आशा और विश्वास के साथ वह मतदाताओं को भी समझाती थी कि इस बार कोई गलती मत करना क्योंकि शहर को बदलने वाला चेहरा दीपक बाली चुनाव मैदान में है और वह केवल एक प्रत्याशी नहीं बल्कि मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में है जो चुनाव जीतकर विकास के क्षेत्र में काशीपुर की काया पलट कर देंगे। प्रियंका अग्रवाल की एक तारीफ यह रही कि उन्होंने किसी के भी साथ मिलकर चुनाव प्रचार करने में कोई गुरेज नहीं समझा।

उन्होंने युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रचार किया तो महिला मोर्चा के साथ भी और जब जरूरत पड़ी तो मेयर प्रत्याशी श्री दीपक बाली के काफिले में शामिल होकर भी प्रचार किया तथा पार्टी द्वारा आयोजित सभी छोटे बड़े कार्यकर्मों में वह साथ खड़ी नजर आई। अपनी चुनावी मेहनत के बारे में वें साफ कहती है कि पार्टी के प्रति यह उनका कर्तव्य था जिसे उन्होंने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाया। पार्टी भविष्य में भी उन्हें जो आदेश देंगी वह उसका पालन करेंगी और पार्टी को हमेशा मजबूत करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगी। श्रीमती प्रियंका अग्रवाल एक हंसमुख स्वभाव की मिलनसार महिला नेत्री है और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने परिवार के सदस्य के रूप में देखती है। वह कहती है कि काशीपुर की महान जनता ने जो शानदार निर्णय दिया है उसके लिए वे काशीपुर की देवतुल्य जनता की आभारी है क्योंकि दीपक बाली जी वास्तव में इस शहर की काया पलट करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। श्रीमती अग्रवाल श्री बाली की धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी दत्त बाली की मेहनत को भी सलाम करती है जिन्होंने पूरे चुनाव प्रचार में बहुत मेहनत की। प्रियंका अग्रवाल महापौर श्री दीपक बाली को उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हुए उनके सुखद एवं प्रसन्न जीवन की प्रार्थना करती है और कहती है कि प्रभु उन्हें एक यशस्वी महापौर सिद्ध करें और उनके कार्यों से काशीपुर विकास के मामले में प्रदेश में नया कीर्तिमान स्थापित करें।