काशीपुर :पहले मैं आपसे आशीर्वाद मांगने आया था अब मैं जब आऊंगा तो मांगने की बजाय देकर जाऊंगा – दीपक बाली

@नवल खबर ब्यूरो (10.02.2025)

काशीपुर । महापौर दीपक बालीका अभिनंदन समारोह लगातार जारी है। श्री राम इंस्टिट्यूट में तथा जीजीआईसी में उनका शानदार स्वागत किया गया उधरआवास विकास में स्थित विवेकानंद पार्क में महापौर दीपक बाली का कई संस्थाओं ने मिलकर शानदार स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि चुनाव में मैं आपसे आशीर्वाद मांगने आया था लेकिन अब क्योंकि आपने अपना आशीर्वाद देकर मुझे प्रत्याशी से मेयर बना दिया है लिहाजा अब जब-जब आपके बीच आऊंगा तो आपको देने के लिए ही आऊंगा।
पार्क के ऊपर से जा रही बिजली की लाइन को हटाने और पार्क के सौंदर्य करण की मांग का उन्होंने मौके पर ही फोन कर समाधान कर दिया जिसे देखकर एकत्र जनसमूह अवाक रह गया और लोगों ने कहा कि इसे कहते हैं विकास जो नायक फिल्म के अनिल कपूर की तरह दीपक बाली कर रहे हैं।

विश्वकर्मा महासभा, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, सनातन धर्म सभा व जायंट्स ग्रुप मेंस द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में महापौर दीपक बाली ने कहा कि शहर का विकास कैसे होना है और किस जगह किस चीज की कमी है यह मुझे सब पता है। मैं सब बेहतर करके दिखाऊंगा हां अगर कोई कमी रह जाए तो तब आप मुझे बताना। उन्होंने कहा कि डेवलपमेंट मेरा शौक है और सनातन मेरा धर्म।दोनोंसाथ-साथ चलेंगे। कार्यक्रम में पहुंचने पर विश्वकर्मा महासभा की ओर से अशोक धीमान सनातन धर्म सभा की ओर से महामंत्री और कार्यक्रम के संचालक केवल कृष्ण छाबडा तथा जायंट्स ग्रुप की ओर से अशोक पैगिया व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से योग गुरु डॉक्टर रमेश चंद्र शर्मा द्वारा महापौर दीपक बाली तथा पार्षद पुष्कर बिस्ट तथा संदीप मोनू का दोशाला ओढाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

शपथ लेने से पूर्व ही विकास कार्यों को तेजी से गति देने पर अभिनंदन समारोह में सभी ने महापौर श्री बाली की जमकर प्रशंसा की। डॉक्टर रमेश चंद्र शर्मा ने तो यहां तक कह दिया की दीपक बाली को उनकी भी उम्र लग जाए। इस अवसर पर केके अग्रवाल योगेश बिश्नोई श्रीपाल जैन ओमप्रकाश बिश्नोई दिनेश बिश्नोई प्रेमलता मिश्रा सुधा राय अनीता करुणा पूनम आनंद सिंह रावत पूर्व पार्षद राजू सेठी भीम सिंह बिश्नोई के एस कपूर एमपी गुप्ता डॉक्टर बीबी सिंह बिट्टू राणा अमित सक्सेना पवित्र शर्मा सहित दर्जनों गणमान्य स्त्री पुरुष मौजूद रहे। इससे पूर्व महापौर ने कलश मंडप के पास आयोजित एक भंडारे में भी भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया। श्री राम इंस्टिट्यूट में प्रेसिडेंट रविंद्र कुमार डायरेक्टर योगराज सिंह प्राचार्य एस एस कुशवाहा वाइस प्रेसिडेंट अभिनव अग्रवाल सचिव अर्पित अग्रवाल अभिनव अग्रवाल आदि ने उनका स्वागत किया वही प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा चर्चा कार्यक्रम के अवसर पर जीजीआईसी में पहुंचे महापौर का प्रधानाचार्य गीता जायसवाल आभा पाठक उषा बिष्ट दीपा बिश्नोई भावना ममता रानी संगीता जोशी रेखा रानी एवं छात्राओं ने स्वागत कर एक मांग पत्र सोंपा। श्री बाली ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि इस विद्यालय के लिए मेरा एक सपना है कि इसके पूरे भवन को तोड़कर नया भवन बनाया जाए शीघ्र ही जब मै यहां आऊंगा तो भवन बनाने वाले अधिकारी मेरे साथ होंगे। इस अवसर पर पार्षद पुष्कर बिष्ट तथा प्रिंस बालीका भी अभिनंदन किया गया। अभिनंदन कार्यक्रमो के बाद महापौर नगर निगम स्थित अपने कार्यालय में बैठे और जन समस्याएं सुनी। उत्तरांचल स्वच्छ कार कर्मचारी संघ द्वारा उन्हें एक मांग पत्र सोपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!