
@नवल खबर ब्यूरो (14.02.2025)
काशीपुर के युवा सामाजिक कार्यकर्ता पंडित शिवम शर्मा को अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा उधम सिंह नगर के युवा विंग का जिला अध्यक्ष बनाया जाता है उनसे आशा की जाती है कि पूरे जिला उधम सिंह नगर में युवा ब्राह्मण को एकत्र कर समाज के मार्गदर्शन में लगाएंगे। एक समारोह में पंडित शिवम शर्मा और शशांक गहतोड़ी को यह जिम्मेदारी देते हुए उत्तराखंड अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश महासचिव पंडित उमेश जोशी एडवोकेट और उपाध्यक्ष पंडित दीपिका गुड़िया आत्रेय ने नियुक्ति पत्र दोनों को सोपा इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष पंडित शैलेंद्र मिश्रा नगर सचिव पंडित संदीप चतुर्वेदी एडवोकेटजिला अध्यक्ष पंडित प्रभातिवारी उपाध्यक्ष लता तिवारी संरक्षक पंडित मनोज जोशी एडवोकेट पंडित रजनीश शर्मा श्रीमती लता शर्मा श्रीमती सुखवर्षा पंत पंकज पंत प्रदीप जोशी हिमांशु उपाध्याय कोषाध्यक्ष एम सी पपने, पंडित गिरीश अधिकारी एडवोकेट पंडित सौरभ शर्मा एडवोकेट श्रीमती हौसला मिश्रा श्रीमती पंडित निशा शर्मा पंडित बसंत बल्लभ भट्ट आदि उपस्थित थे