
@नवल खबर ब्यूरो (20.02.2025)
काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने आज यहां रामलीला मैदान में शिवभक्त कांवड़ियों को हरिद्वार ले जाने के लिए निशुल्क बस को झंडी दिखाकर रवाना किया और सभी को उनकी सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर हर हर महादेव के नारों से आसमान गूंज उठा।
उल्लेखनीय है कि महाशिवरात्रि के अवसर पर कावर लेने हरिद्वार जा रहे शिव भक्तों की सुविधा के लिए महापौर दीपक बाली ने अपनी तरफ से 19 – 20 और 21 फरवरी को तीन दिनों तक प्रतिदिन एक-एक बस हरिद्वार भेजने की व्यवस्था की है जिसमें यात्रियों से कोई भी किराया नहीं लिया जाएगा। शिव भक्तों को नगर निगम ऑफिस से चौधरी समरपाल सिंह द्वारा प्रातः 10:00 बजे से टिकट मिलेंगे जिसे लेकर वे दिन में 1:00 बजे रवाना होने वाली बस में बैठकर हरिद्वार जा सकेंगे। आज इस बस को महापौर दीपक बाली ने रामलीला मैदान से झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा चौधरी समरपाल सिंह जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया जसवीर सिंह सैनी बिट्टू राणा चेतन अरोरा साहब सिंह नगर मंडल अध्यक्ष रजत सिंधु पार्षद पुष्कर बिष्ट विजय बोबी सहित दर्जनों शिव भक्त मौजूद थे। सभी ने शिव भक्तों की मंगलमय यात्रा की कामना की और हर हर महादेव के जय कारे लगाकर उन्हें रवाना किया।