काशीपुर : चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय में वरिष्ठ लिपिक का विदाई समारोह हुआ बड़ी धूमधाम से

@नवल खबर ब्यूरो (20.02.2025)

काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय,  में आज दिनांक 19 फरवरी, 2025 को महाविद्यालय के वरिष्ठ लिपिक श्री संदीप भारद्वाज का विदाई सम्मान समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पं0 गोविन्द बल्लभ पंत शिक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती विमला गुड़िया जी द्वारा उपहार भेंट कर सम्मानित किया।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त, एसो0 प्रो0 डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय, बी0एड0 विभाग एवं समस्त महाविद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा सेवानिवृत्त हुए संदीप भारद्वाज को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं सहित ससम्मान भावपूर्ण विदाई दी। श्री भारद्वाज अपने विगत स्मरणीय पलों को स्मरण कर भावुक हुए।
इस अवसर पर श्री भारद्वाज के पुत्र श्री हर्षित भारद्वाज, पुत्रवधु कीर्ति भारद्वाज, पुत्री रीनू भारद्वाज, दामाद श्री सिन्धु भारद्वाज, बच्चे स्तब्ध व श्रेया एवं समस्त महाविद्यालय परिवार के प्रवक्तागण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!