काशीपुर के साथ- साथ  बाजपुर और सुल्तानपुर पट्टी में भी बहुत मेहनत की प्रियंका अग्रवाल ने

@नवल खबर ब्यूरो (21.02.2025)

काशीपुर। कहते हैं मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। चुनाव में उम्मीदवार तो मेहनत करते ही है लेकिन पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता भी जो मेहनत करते हैं उसका परिणाम सुखद और सुंदर होता है। कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही परिणाम है कि काशीपुर ही नहीं सुल्तानपुर पट्टी में भी भाजपा शानदार ढंग से चुनाव जीतकर कामयाब हुई। भाजपा के उम्मीदवारों को चुनाव जीतने में अनेक महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं का बहुत बड़ा योगदान मिला जिन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाकर मतदाताओं को कमल पर मोहर लगाने के लिए प्रेरित किया। ऐसे ही कार्यकर्ताओं में है भाजपा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती प्रियंका अग्रवाल।

प्रियंका अग्रवाल ने काशीपुर क्षेत्र में तो बहुत मेहनत की ही साथ ही सुल्तानपुर पट्टी और बाजपुर में भी उन्होंने काफी चुनावी जनसंपर्क किया। उनकी खास बात यह थी कि वह खाना भी अपना खाती थी और गाड़ी भी उनकी अपनी होती थी। उन्हें बस धुन थी तो पार्टी उम्मीदवारों को चुनाव जिताने की। उन्होंने युवा मोर्चा के साथ भी काम किया और भाजपा की महिला मोर्चा के साथ भी। उन्होंने अधिकांश समय यद्यपि काशीपुर मेयर सीट पर दिया लेकिन साथ-साथ वें बाजपुर और सुल्तानपुर पट्टी में भी चुनावी जनसंपर्क करने पहुंची और धुआंधार चुनाव प्रचार किया। इन तीन स्थानों में से भाजपा काशीपुर और सुल्तानपुर पट्टी से शानदार चुनाव जीती जबकि बाजपुर में पार्टी चुनाव जीतते जीतते रह गयी। श्रीमती अग्रवाल कहती है कि वह पार्टी की सच्ची सिपाही है और पार्टी की नीतियों औरआदर्शो पर चलकर पार्टी को मजबूत करना ही उनकी नैतिक जिम्मेदारी है जिसे वें बखूबी निभाती हैं और निभाती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!