
@नवल खबर ब्यूरो (22.02.2025)
काशीपुर। बच्चे भले ही अपने बड़े बुजुर्गों के योगदान को भूल जाए लेकिन बड़े बुजुर्ग हमेशा बच्चों का ध्यान रखते हैं। ऐसा ही एक वाक्या यहां नगर निगम के पीछे देखने को मिला जहां निर्विरोध पार्षद चुने गए शिवांश गोले के पिता और काशीपुर नगर पालिका के पूर्व वायस चेयरमैन रह चुके वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाश प्रजापति एडवोकेट शिवरात्रि महापर्व को देखते हुए अपने बेटे के वार्ड में खुद खड़े होकर सफाई कराते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि बहुत बड़ा पर्व है और हर गली मोहल्ले से शिव भक्त कावर लेने गए हैं लिहाजा हमारी जिम्मेदारी बनती है कि शिवरात्रि के अवसर पर चोक पड़ी नालियों की सफाई हो और जहां कहीं भी कूड़ा पड़ा हो उसको उठाया जाए। बेटे के साथ-साथ वह खुद भी वार्ड वासियों की समस्याओं के समाधान तथा सफाई आदि पर खुद भी पूरा ध्यान दे रहे हैं ताकि उनका वार्ड एक आदर्श वार्ड बन सके।

उल्लेखनीय है कि शिवांश गोले अपने वार्ड में निर्विरोध चुनाव जीत गए थे क्योंकि उनके पिता और उनका परिवार हमेशा भाजपा से जुड़ा रहा है इसलिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में निर्विरोध पार्षद चुने जाने पर उन्होंने भाजपा को ही समर्थन दिया था और मेयर के चुनाव में अपने पिता कैलाश प्रजापति एडवोकेट के साथ मिलकर चुनाव प्रचार में बहुत मेहनत की। वार्ड नं 19 से शिवांश गोले ने निर्दलीय होते हुए भी निर्विरोध चुनाव जीतकर चुनाव के दौरान सनसनी फैला दी थी और वे चर्चाओं में आ गए थे। उनका कहना है कि वह अपने वार्ड की उन्नति में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। जनता के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हुए हैं और लोग उन्हें अपनी सेवा में जब भी याद करेंगे वह उनके बीच खड़े नजर आएंगे। शिवांश गोले कहते हैं कि प्रदेश के युवा हृदय सम्राट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल मार्गदर्शन एवं सहयोग तथा मेयर दीपक बाली के नेतृत्व में काशीपुर विकास की बुलंदियों को छुएगा और जैसे काशीपुर की लोग कल्पना करते थे उससे भी बेहतर काशीपुर नजर आएगा। उधर कैलाश प्रजापति एडवोकेट कहते हैं कि भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है। लिहाजा चुनाव में जो संकल्प लिए गए थे वे सभी संकल्प पूरे होंगे और काशीपुर एक शानदार शहर बना नजर आएगा