काशीपुर : पत्रकारों ने कांवरियों को फल व पानी वितरित कर की सेवा, महापौर दीपक बाली व एस डी एम अभय प्रताप सिंह रहे मौजूद

@नवल खबर ब्यूरो (24. 02. 2025)

काशीपुर। कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा के लिए काशीपुर मीडिया सेंटर की ओर से यहां एमपी चौक के समीप विशेष सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पत्रकारों ने कांवरियों को फल और पानी वितरित कर सेवा कार्य किया। कार्यक्रम में एसडीएम अभय प्रताप और काशीपुर मेयर दीपक बाली भी मौजूद रहे। काशीपुर मीडिया सेंटर के अध्यक्ष दिलप्रीत सेठी के नेतृत्व में इस सेवा अभियान को अंजाम दिया गया। संस्था से जुड़े समस्त पत्रकारों ने श्रद्धालुओं को ठंडा पानी, फल और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई। तपती धूप में इस सेवा कार्य से कांवरियों को राहत मिली। इस दौरान अपने संबोधन में काशीपुर मीडिया सेंटर के अध्यक्ष दिलप्रीत सेठी ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल खबरें दिखाना ही नहीं, बल्कि समाज के लिए सकारात्मक कार्य करना भी है। कांवड़ यात्रा आस्था का प्रतीक है, और हमारी संस्था हर साल इसी तरह सेवा कार्य करती रहेगी।”

काशीपुर मेयर दीपक बाली ने कहा कि कांवड़ियों की सेवा करके सुकून मिलता है। मैं खास तौर पर दिलप्रीत सेठी और उनकी टीम की तारीफ करना चाहूंगा, जो हर साल निःस्वार्थ भाव से यह सेवा कार्य करते हैं। ऐसे लोग समाज में एकता और सौहार्द्र की मिसाल पेश कर रहे हैं।” एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने इस पुनीत कार्य के लिए काशीपुर मीडिया सेन्टर की सराहना की।
काशीपुर मीडिया सेंटर ने ऐलान किया कि यह सेवा अभियान हर साल जारी रहेगा और आगे भी कांवरियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह के अतिरिक्त दिलप्रीत सेठी, सोनू जैन, ठाकुर विपिन चौहान, विनोद भगत, आरडी खान, नवीन अरोरा, दीप पाठक, कुंदन विष्ट, करन सिंह, अज़हर मलिक, आरिफ खान, फरीद सिद्दीकी, अली अकबर, मौ. शमी, मिनाक्षी, नवल सारस्वत, कैलाश चौधरी, माणिक गुप्ता, एफयू खान, जुगनू खान, उदय वशिष्ठ, राजू सिंह, समीर खान, एम राहुल, संध्या कोठारी, सतनाम सिंह, नफीस सिद्दीकी, शिव नंदन टांक, मुस्तकीम, इकरार खान आदि पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!