काशीपुर : पार्षद अनिल कुमार भी लाये हरिद्वार से गंगाजल, अपने आवास पर भंडारे का आयोजन कर पिता की परंपरा को बढ़ा रहे आगे

@नवल खबर ब्यूरो (26.02.2025)

काशीपुर।  पूर्व की भांति हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर शिव भक्तों के साथ जसपुर खुर्द वार्ड नंबर 3 के पार्षद अनिल कुमार काशीपुर पहुंचे । बम भोले के जयकारों के साथ इस बार भी वह हरिद्वार से कावड़ के साथ पवित्र गंगाजल लेकर काशीपुर पहुंचे। बता दें कि अनिल कुमार नगर निगम चुनाव में पार्षद के पद पर चुनाव लड़े थे और उधम सिंह नगर में सबसे ज्यादा मतों से जीतने वाले प्रत्याशी रहे। अनिल कुमार ने पार्षद पद पर प्रचंड जीत हासिल करके तीसरी बार भी अपनी जीत बरकरार रख वार्ड में अपनी लोकप्रियता व पकड़ का एहसास कराया ।

पूर्व की भांति अनिल कुमार पार्षद के निवास स्थान पर भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहां पर शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। पार्षद अनिल कुमार काशीपुर क्षेत्र के प्रमुख जाने माने समाजसेवी स्व. श्री बाबूराम जी के पुत्र हैं। पार्षद अनिल कुमार ने बताया कि वह हर वर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आते हैं महाशिवरात्रि से 1 दिन पहले हर वर्ष विशाल भंडारे का आयोजन उनके निवास स्थान पर किया जाता है। तो वहीं पूर्व ग्राम प्रधान आनंद कुमार ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर लौट रहे शिव भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी उनके निवास स्थान पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।

उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर उनके पिता स्वर्गीय बाबूराम जी विशाल भंडारा किया करते थे उनका स्वर्गवास वर्ष 2007 में होने के उपरांत भंडारे की जिम्मेदारी उनके बड़े पुत्र एडवोकेट आनंद कुमार के ऊपर आ गई पिता के स्वर्गवास के बाद से ही वह हर वर्ष विशाल भंडारे का आयोजन करते हैं।भंडारे में कांवरियों के जलपान, भोजन और विश्राम की व्यवस्था भोलेनाथ की कृपा से लगातार की जा रही। बता दें कि उनके निवास स्थान पर सुबह से ही भंडारा चालू हो गया था भंडारे में सैकड़ो शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया है।पूर्व महापौर श्रीमती उषा चौधरी ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर यूं तो नगर में अलग-अलग स्थान पर आने को भंडारे चल रहे हैं परंतु यह भंडारा स्वर्गीय बाबूराम जी के द्वारा आरंभ किया गया था इसीलिए यह सबसे अलग महत्व रखता है। उन्होंने पूर्व ग्राम प्रधान एडवोकेट आनंद कुमार की सराहना करते हुए कहा कि वह उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं कि वह अपने पिता के द्वारा चालू की गई परंपरा को आज तक बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!