काशीपुर :चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय में FIT INDIA WEEK- 2024 का आयोजन

@नवल खबर ब्यूरो (01.03.2025)

काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) काशीपुर के सहयोग से FIT INDIA WEEK- 2024 का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत एक स्वास्थ्य संगोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें मुख्य वक्ता मेधा शाह Counselling Psychologist रही। जिन्होंने शारीरिक व मानसिक फिटनेस के बारे में विस्तारपूर्वक बताया, तथा छात्राओं को 30 मिनट अपनी फिटनेस पर देने के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त ने की। इस अवसर पर श्रीमती ज्योति साह, पूर्व केन्द्र अध्यक्ष व टेबिल टेनिस कोच सांई, काशीपुर, श्री ओम प्रकाश, कार्यवाहक केन्द्र प्रभारी, श्री पवन शर्मा, श्री मुकेश चन्द्र बेलवाल, श्री वरूण शर्मा, श्री गौरव काम्बोज, श्री शंकर सिंह नेगी, श्री देव सिंह मेहरा, श्री मनीष चौधरी स्पोर्टस स्टेडियम, काशीपुर से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 दीपा चनियाल ने किया।

इस अवसर पर एसो0 प्रो0 डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ0 रमा अरोरा, असि0 प्रो0 डॉ0 अंजलि गोस्वामी, डॉ0 गीता मेहरा, डॉ0 ज्योति रावत, डॉ0 रंजना, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, श्रीमती शीतल अरोरा, श्रीमती कृति टण्डन, श्री विजेन्द्र कुमार, कु0 भावना काण्डपाल, डॉ0 महेश चन्द्र बेलवाल एवं महाविद्यालय की छात्रायें उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!