काशीपुर के समग्र विकास के लिए सभी विभागों के अधिकारियों के साथ सड़क पर उतरे महापौर दीपक बाली

@नवल खबर ब्यूरो (01.03.2025)

काशीपुर। प्रदेश के यशस्वी एवं विकास के प्रति दूरदर्शी सोच रखने वाले मुख्यमंत्री माननीय श्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में आने वाले दिनों में काशीपुर की तस्वीर पूरी तरह बदली दिखायी देगी। काशीपुर के समग्र विकास एवं सौंदर्यकरण के लिए प्रतिबद्ध नवनिर्वाचित महापौर दीपक बाली आज सभी विभागों के अधिकारियों के साथ सड़क पर उतर आए और उन्होंने मुरादाबाद रोड स्थित के वी आर हॉस्पिटल के सामने से निरीक्षण आरंभ किया।

चुनाव में लिए गए संकल्पो के निमित्त काशीपुर की दशा और दिशा बदलने के लिए महापौर दीपक बाली ने kvr अस्पताल से लेकर राधेश्याम बिल्डिंग तथा आवास विकास तक सड़कों, नालो, पुलियों,और विद्युत खंभे और विद्युत लाइनो का निरीक्षण किया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही सारी स्थिति समझाते हुए दिशा निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि महापौर दीपक वाली की योजना है कि पूरे शहर को सुंदर स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाया जाए और विकास के नक्शे में काशीपुर को प्रदेश ही नहीं अपितु देश में पहचान मिले।

विकास के इसी विचार को साकार करने हेतु श्री दीपक बाली जी ने मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल से रामनगर रोड पर धनौरी तक तथा बाजपुर रोड पर आरओबी से आगे आवास विकास मोड़ से लेकर परमानंदपुर- देहरादून लिंक मार्ग तक सड़क का विस्तारीकरण, डिवाइडर का निर्माण, सौंदर्यीकरण, पथ प्रकाश व्यवस्था एवं समस्त विद्युत तारों को भूमिगत करने की योजना बनायी है। योजना के अंतर्गत समस्त संबंधित सरकारी विभागों की एक सयुंक्त टीम आज साईट निरीक्षण हेतु महापौर दीपक बाली के साथ सड़क पर उतरी‌। निर्धारित कार्यक्रम के तहत टीम सुबह मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल के पास पहुंची और सर्वे शुरू किया। अतिक्रमण की स्थिति को जांचने के लिए विभिन्न स्थानों पर सड़क को दोनों ओर से नापा गया। महापौर ने अधिकारियों के साथ कॉर्बेट होटल के अंदर से गुजर रही गूल को भी देखा और कार्य दायी संस्था को निर्देश दिए की होटल के अंदर से गूल का जो हिस्सा जा रहा है उसे हर हालत में बगैर किसी दबाव के बनाना शुरू करें और यदि कोई भी दिक्कत आती है तो वह प्रशासन के साथ खुद मौके पर खड़े होकर इस हिस्से को बनवाएंगे क्योंकि शहर के दो लाख लोगों की जल भराव की समस्या का सवाल है। महापौर ने स्टेशन रोड पर नालों की समस्याओं को देखा और रेलवे तथा पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अंदर काम शुरू कर पुलियों का निर्माण कराएं ताकि चैती मेले से पहले यह काम पूरा हो सके और जनता को कोई परेशानी ना हो।

सर्वे कार्य आवास विकास के मोड तक चला और यहां आकर महापौर ने सभी विभागों के अधिकारियों से अनुरोध किया कि वह अपने-अपने विभागों की कार्य योजना तथा उस पर होने वाले खर्च का ब्योरा तैयार करके शीघ्र भेजें ताकि बजट स्वीकृत कराकर कार्य को आगे बढ़ाया जा सके। इस दौरान महापौर दीपक बाली के साथ एसडीएम अभय प्रताप सिंह, नगर आयुक्त विवेक राय, अधिशासी अभियंता विद्युत विवेक कांडपाल, रेलवे मुख्य कार्यालय अधीक्षक मुन्नालाल, अरुण कुमार अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, परवेज आलम सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी, एसएनएस कमल सिंह, एसएनएस संजय कापड़ी, केशव सिंह, सिंचाई विभाग सहायक अभियंता हिमांशु पंत, जिला प्राधिकरण के रमनदीप सिंह, रीता गंगवार, उत्कर्ष पांडे, पंकज उपाध्याय, एनएच के एई मनोज भट्ट, सुनील कुमार शर्मा, तहसीलदार पंकज चंदोला के साथ-साथ चौधरी समरपाल सिंह, , भाजपा के जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा, जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया, I,साहब सिंह, पार्षद पुष्कर बिष्ट ,अशोक सैनी ,मुकेश चावला ,भारत पराशर ,ईश्वर चंद्र गुप्ता ,अनिल मित्तल ,राजीव अरोरा बच्चू आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!