
@नवल खबर ब्यूरो (03.03.2025)
काशीपुर। अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा उत्तराखण्ड की प्रदेश अध्यक्ष एवं सक्रिय भाजपा महिला कार्यकर्ता प्रियंका अग्रवाल ने भू कानून और यूसीसी को जनभावनाओं के लिए प्रतिबद्धता बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे तमाम निर्णय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की भाजपा सरकार द्वारा जनता से किए संकल्पों को ध्यान मे रखकर लिए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि आज जो इन मुद्दों पर विरोधी दल भ्रम फैला रहे हैं, वे जनभावनाओं का अपमान कर रहे हैं। प्रियंका ने कहा कि राज्य निर्माण से पहले ही, भाजपा हमेशा सशक्त, समृद्ध और विकसित उत्तराखंड को ध्यान में रखते हुए कार्य करती रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार ने लगातार जो ऐतिहासिक एवं साहसिक निर्णय लिए हैं हम गर्व से कह सकते हैं कि हम उत्तराखंड की धामी सरकार में विकसित उत्तराखंड का सपना साकार कर रहे है। भाजपा नेत्री प्रियंका अग्रवाल ने गर्व से कहा कि श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा प्रदेश के विकास में निरंतर एक के बाद एक निर्णय लेने से प्रत्येक उत्तराखंड वासी धामी सरकार पर गर्व से कह सकते हैं कि आज श्री पुष्कर सिंह धामी सरकार में शहीदों के सपनों और आम जनता की आकांक्षाओं के अनुसार राज्य निर्माण को लेकर निर्णायक स्थिति में पहुंच गये है। उन्होंने धामी सरकार में सरकार द्वारा लाया गया भू कानून अपनी जमीनों को लेकर उत्तराखंड के देवतुल्य लोगों की चिंता खत्म करने वाला है। क्योंकि राज्य बनने के बाद से ही लगातार भू माफियाओं द्वारा राज्य की जमीनों को निशाना बनाया जा रहा था। लेकिन दूसरी सरकारों में जमीनी खरीद फरोख्त को युवाओं के लिए रोजगार बनाने का प्रयास कर भूमाफियाओं को पनपने का प्रयाप्त अवसर दिए। प्रियंका अग्रवाल ने कहा की इससे पूर्व श्री पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता लागू करने वाले देश का पहला राज्य बना, जिसकी चर्चा चारों और हो रही है
अब भाजपा सरकार एक देश एक चुनाव को भी प्राथमिकता के आधार पर लागू करेगी