
@नवल खबर ब्यूरो (03.03.2025)
चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में दिनांक 03-03-2025 को महाविद्यालय की नशा उन्मूलन समिति व छात्राओं द्वारा भारत को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली महाविद्यालय से पोस्ट ऑफिस, मेन मार्केट, महाराणा प्रताप चौक, सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया मार्ग से होते हुए महाविद्यालय पहुँची। छात्राओं ने “जन-जन का है एक ही नारा, नशा मुक्त हो देश हमारा”, “आजादी चुनें, नशा नहीं” जैसे नारे लगाकर लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया व उससे बचने की अपील की। इस रैली में लगभग 50 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त, एसो0 प्रो0 डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ0 रमा अरोरा, असि0 प्रो0 डॉ0 दीपा चनियाल, डॉ0 अंजलि गोस्वामी, डॉ0 गीता मेहरा, डॉ0 ज्योति रावत, डॉ0 रंजना, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, श्रीमती शीतल अरोरा, डॉ0 ज्योति गोयल, डॉ0 मंगला, श्रीमती कृति टण्डन, श्री विजेन्द्र कुमार, कु0 भावना काण्डपाल एवं महाविद्यालय की छात्रायें उपस्थित रहीं।