काशीपुर : सदभावना पूर्ण खेले गये क्रिकेट मैच में एससी गुड़िया आईएमटी ने किया बार एसोसिएशन को पराजित

@नवल खबर ब्यूरो (04.03.2025)

काशीपुर । बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र सिंह गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट इन लॉ कॉलेज के प्रांगण में विगत दिवस एस सी गुड़िया आईएमटी एवं बार एसोसिएशन काशीपुर के मध्य एक सदभावना क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें एस सी गुड़िया आईएमटी एवं लॉ कॉलेज की टीम विजय रही। इससे पूर्व मैच का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया, कार्यक्रम के अध्यक्षता काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अवधेश चौबे द्वारा की गई। बार एसोसिएशन के टीम मैनेजर वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश जोशी की उपस्थिति में आयोजित मैच में सर्वप्रथम बार एसोसिएशन ने टॉस जीत का पहले फील्डिंग का निर्णय पहले बल्लेबाजी करते हुए आईएमटी की टीम 163 रनों पर ऑल आउट हो गई आईएमटी की ओर से कप्तानी पारी खेलते हुए यथार्थ आत्रेय ने 31 गेंद में 37 रन तथा अर्जुन मक्कड़ ने 18 गेंद में 29 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया बार एसोसियेशन की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए आकाश ने तीन तथा राजकुमार ने दो विकेट झटके और पूरी टीम को 163 रनों पर ढेर कर दिया ।

उक्त स्कोर का पीछा करते हुए बार एसोसिएशन की तरफ से शेर सिंह ने 24 गेंद में सर्वाधिक 44 रनों का योगदान दिया जबकि मेहराज खान ने 45 गेंद में 40 रन अपनी टीम के लिए बनाए लेकिन संघर्ष पूर्ण मुकाबले में बार की टीम मात्र 162 रन पर ही ऑल आउट हो गई अंतिम दौर में एक बॉल पर दो रनों बनाने शेष रह गए थे लेकिन बार की उसे चूक गई और आईएमटी के सर जीत का सेहरा बांध । इस मैत्रीपूर्ण और सद्भावना क्रिकेट मैच की मुख्य अतिथि डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के मैचों से आपसी सद्भाव तो पैदा होता ही है साथ ही खिलाड़ियों के बीच खेल की भावना भी लगातार जागृत होती रहती है उन्होंने भविष्य में भी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री चौबे जी और टीम मैनेजर उमेश जोशी जी से इस प्रकार के मैचों के आयोजन को लगातार कराए जाने के लिए अनुरोध किया। इस अवसर पर उपरोक्त अतिरिक्त वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार , एवं मैच के आयोजन करता संस्थान की क्रीड़ा प्रभारी दीपक गुप्ता भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!