काशीपुर : महापौर दीपक बाली के स्वागत के लिए आतुर हैं विभिन्न वार्डों के लोग

@नवल खबर ब्यूरो (06.03.2025)

काशीपुर। नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली का स्वागत किये जाने के लिए विभिन्न वार्डों में लोग लगातार आतुर नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में पुराना आवास विकास अंतर्गत वार्ड नंबर 17 में नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी दत्त बाली, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अर्जुन सिंह का बुधवार दोपहर एक समारोह आयोजित कर भव्य स्वागत किया गया, जिसमें भारी संख्या में वार्डवासी, भाजपा कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

स्वागत से अभिभूत मेयर दीपक बाली ने काशीपुर के बहुमुखी विकास के अपने संकल्प को दोहराया। साथ ही जनसमस्याओं का संज्ञान लेकर इनके जल्द निस्तारण को आश्वस्त किया। आवास विकास में ही अजय शर्मा के आवास पर वार्ड के लोगों ने श्री बाली का जोरदार स्वागत किया। इस कार्यक्रम में कौशिक परिवार की भी अहम भूमिका रही। इस अवसर पर पार्षद संदीप सिंह मोनू , मयंक मेहता, मनोज जग्गा, पुष्कर बिष्ट, पूर्व पार्षद राजकुमार सेठी, पूर्व पार्षद सोना सेठी, पूर्व पार्षद मनोज बाली, पूर्व मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष भाजपा रजत सिद्धू, पूर्व नामित पार्षद सुशील शर्मा, पूर्व सभासद तेजवीर सिंह चौहान, ईश्वर चंद्र गुप्ता अंशुल शर्मा दिनेश कश्यप हिमांशु चौहान अर्जुन सिंह कमल अग्रवाल कपिल देव शर्मा राजीव गुप्ता राजेंद्र गिरी कुंज बिहारी भाजयुमो जिला महामंत्री प्रशांत पंडित, पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजीव सेतिया, आशीष अरोरा, अमित मनचंदा, आकाश कांबोज, दिनेश नेगी, प्रशांत रहेजा, मोहित अरोरा, राजीव ठकराल, निखिल सेतिया, पारस छाबड़ा, पारस कपूर, सुनील अरोरा, सौरभ आनद, श्याम मोहन, आशीष अग्रवाल, अभिनव राजपूत, रोहित ठकराल, योगेश सचदेवा, विवेक गंभीर, वासु शर्मा, राहुल कश्यप, सतवीर सिंह, शुभनीष चौधरी, नवजोत सिद्धू, अजय शर्मा बरखेड़े वाले, अरविंद राणा व पुलकित सेठी समेत सेठी परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

इससे पूर्व श्री बाली और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी दत्त बाली ने कुमाऊं वैश्य महासभा महिला शाखा द्वारा आयोजित निर्धन कन्याओं के शादी समारोह में भी भाग लिया और वर व कन्याओं को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर योगेश कुमार जिंदल अनिता बंसल प्रीति अग्रवाल रेखा जिंदल सुधा जिंदल अर्चना अग्रवाल साधना जिंदल आभा गोयल विमल अग्रवाल आदर्श अग्रवाल अंजू बंसल भूमि बिंदल ब्रह्म प्रकाश गोयल राकेश अग्रवाल सुशील अग्रवाल सुशील संगल सुरेंद्र अग्रवाल बांके गोयंका आदि मौजूद रहे। लिटिल स्कॉलर स्कूल के राष्ट्रीय पदक विजेता छात्रों को भी महापौर ने विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर  आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!