
@नवल खबर ब्यूरो (11.03.2025)
काशीपुर । अखिल भारतीय अग्रवाल महिला महासभा द्वारा अग्रवाल सभा में होली उत्सव मनाया गया ।इस अवसर पर समाज की महिलाएं होली का पर्व मनाने के लिए एक साथ थे। होली न केवल रंगों का पर्व है, बल्कि यह आपसी भाईचारे, प्रेम और एकता का प्रतीक भी है। अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा काशीपुर द्वारा आयोजित इस होली उत्सव में हम सभी ने मिलकर कृतज्ञता, आनंद और खुशी के साथ इस पर्व को मनाया। विशेष रूप से, वंशिका कीर्तन मंडली द्वारा प्रस्तुत भव्य कीर्तन ने इस कार्यक्रम में और भी रमणीयता और भक्ति का संचार किया।

सभी उपस्थित लोगों ने इस पर्व का पूरा आनंद लिया और एक दूसरे के साथ रंगों में रंगकर जीवन के हर पहलू को उत्साह और उमंग से भरा। इस अवसर पर हम सभी ने यह संकल्प लिया कि हम समाज में प्रेम, सौहार्द्र और सहयोग की भावना को हमेशा बनाए रखेंगे।
संगठन की सभी पद अधिकारियों प्रियंका अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, भावना अग्रवाल, तरुणा,निधि, भावना, बबीता ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया।
आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं!