
@नवल खबर ब्यूरो (12.03.2025)
काशीपुर। आज यहां श्री राधा कृष्ण होली महोत्सव परिवार द्वारा नगर मे विशाल श्री राधा कृष्ण महोत्सव शोभायात्रा निकाली गई जिसमें फूलों की होली के दौरान नगर वासियों पर फूलों की वर्षा की गई। शोभायात्रा का नगर निगम के सामने पहुंचने पर महापौर दीपक बाली ने शानदार स्वागत किया। उन्होंने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर सभी को होली की शुभकामनाएं दी।

फूलों की होली की शोभायात्रा गंगे बाबा रोड स्थित चाचा की बगिया के पास से शुरू हुई जिसका नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जोरदार स्वागत किया गया। इस शोभायात्रा में अनेक सुंदर-सुंदर झांकियां शामिल थी। यह शोभायात्रा पिछले 13 वर्षों से लगातार निकल रही है। इसके आयोजन में अमित कुमार, अंकित सक्सेना, मनोज पोपली, मोंटी, पार्षद सुरेश सैनी, अखिलेश, पराग शर्मा, अंशू रस्तोगी, कपिल कुमार, एवं उनके अन्य साथियों का काफी योगदान रहा। शोभा यात्रा मुख्य बाजार से होकर रतन सिनेमा रोड होते हुए अपने आयोजन स्थल पर जाकर संपन्न हुई।