काशीपुर : मां बाल सुंदरी डोला जायेगा इस बार पक्की सड़क से, महापौर दीपक बाली ने सड़क निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत

@नवल खबर ब्यूरो (13.03.2025)

काशीपुर। समस्त धर्मप्रेमी जनता और पंडा परिवार की बहुप्रतीक्षित मांग करने पर भी जो सडक लगभग पिछले करीब 40-50 वर्षों से भी नहीं बन पाई थी और मां बाल सुंदरी का डोला हर वर्ष टूटी हुई सड़क से होकर जाता था उस सड़क का लिए गए संकल्प के निमित्त आज महापौर दीपक बाली ने नारियल फोड़कर और मां बाल सुंदरी मैया की जय का नारा लगाते हुए निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया।
इस सड़क के बनने से इस क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने महापौर दीपक बाली का बहुत-बहुत धन्यवाद किया। उल्लेखनीय है कि मां बाल सुंदरी का डोला हर वर्ष द्रोणा सागर के पीछे से जिस सड़क से होकर चैती मेले में पहुंचता है वह सड़क भयंकर जर्जर हालत में है और उसे बनाने की लंबे समय से मांग की जा रही थी।

महापौर दीपक बाली ने जिन संकल्पों के साथ चुनाव लड़ा और जनता के आशीर्वाद से महापौर बनते ही अब वह उन सब संकल्पों को पूरा करते नजर आ रहे हैं। श्री दीपक बाली ने बताया कि चैती मेला आरंभ होने से पूर्व उक्त सड़क को बनाने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा और जब मां का डोला आयेगा तब तक सड़क का स्वरूप बदल चुका होगा। इस अवसर पर पंडा विकास अग्निहोत्री और मनोज अग्निहोत्री ने पूजा कराई। इस अवसर पर नगर आयुक्त विवेक राय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा, जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया, वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह, शशांक सिंह, चौधरी समरपाल सिंह, जसवीर सिंह सैनी, नगर निगम कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा, पार्षद अनिल कुमार, सुभाष चंद्र त्यागी, सतविंदर सिंह, सतनाम सिंह, आवास विकास भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह, नगर निगम के अवर अभियंता सलमान, श्रीमती क्रांति देवी, रविंद्र राणा, बनवारी, सरदार निशान सिंह सहित नगर व क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!