काशीपुर : डी बाली ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर उर्वशी बाली ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया होली मिलन समारोह

@नवल खबर ब्यूरो (18.03.2025)

काशीपुर। दिव्यांग बच्चों के होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर डी बाली व्हाइट हाउस ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती उर्वशी दत्त बाली ने दिव्यांग बच्चों का हौसला बढ़ाया और ड्राइंग प्रतियोगिता कराकर इन बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया। इस अवसर पर जसपुर के मेट्रो हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर जतिन गर्ग ने भी उपस्थित रहकर संदेश दिया कि हमें उन बच्चों के साथ भी वक्त गुजारकर उनका हौसला बढ़ाना चाहिए जिन्हें भगवान ने जन्म तो दिया मगर शारीरिक रूप से उनमें कई कमियां भी छोड़ दी जिससे उनके जीवन में एक अधूरा और सूनापन रह गया है। डॉ जतिन गर्ग ने अपनी ओर से बच्चों में खाने के शानदार पैकेट भी वितरित किए।

रामनगर क्षेत्र के ग्राम बसई में स्थित यू एस आर समिति के दिव्यांग बच्चों के स्कूल में साल में विभिन्न अवसरों पर इन बच्चों के बीच जाकर उनका हौसला बढ़ाने वाली श्रीमती उर्वशी दत्त बाली कहती हैं कि प्रतियोगिता दिव्यांग बच्चों को अपनी कल्पनाओं और भावनाओं को चित्रों के माध्यम से व्यक्त करने का अवसर देती है, और कला के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने से उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और वे समाज में अपनी उपस्थिति को महसूस करा सकते हैं। इस तरह की प्रतियोगिताएँ समाज को भी दिव्यांग बच्चों की क्षमताओं के बारे में जागरूक करने में मदद करती हैं। प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को सम्मानित करने से अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलती है और वें अपने हुनर को और निखारने का प्रयास करते हैं।प्रतियोगिता दिव्यांग और सामान्य बच्चों के बीच समावेशन को बढ़ावा देती है और समानता का संदेश देती है जिस कारण ड्राइंग प्रतियोगिता दिव्यांग बच्चों के मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। प्रतियोगिताओं से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा निकल कर बाहर आती है और उनमें आगे बढ़ने का हौसला आता है।

होली मिलन समारोह में श्रीमती बाली और डॉक्टर गर्ग ने दीपक प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें दिव्यांग बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दिखा दिया कि उन्हें भी समाज का प्यार मिले और प्रतिभा दिखाने का मौका और संसाधन मिले तो वह भी उन बच्चों से कम नहीं जो शारीरिक रूप से पूर्ण है। राधा कृष्ण के डांस से बच्चों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इनकी अद्भुत प्रस्तुतियां देखकर सभी चकित रह गये। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों की संस्था के प्रबंधक संदीप रावत अधीक्षक अभिषेक शर्मा अधीक्षिका अनुप्रिया सहित सभी कर्मचारी भी मौजूद थे जिन्होंने इन बच्चों को तराशने में बहुत मेहनत की। इन सभी ने होली मिलन समारोह में आकर बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए श्रीमती उर्वशी दत्त बाली और डॉक्टर जतिन गर्ग का धन्यवाद दिया। उर्वशी दत्त बाली ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय , और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को आकर्षक पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!