एस सी गुड़िया आईएमटी में कुमाऊं विश्विद्यालय अंतर महा विद्यालय फिटनेस एंड ट्रेकिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ, मेयर दीपक बाली ने किया प्रदेश के पहले मिनी गोल्फ कोर्ट का उद्घाटन


@नवल खबर ब्यूरो (18.03.2025)

काशीपुर । बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में आज  कुमाऊं विश्विद्यालय अंतर महाविद्यालय द्वारा आयोजित ट्रैकिंग एवं फिटनेस (महिला) प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि काशीपुर नगर निगम के मेयर श्री दीपक बाली ने मां सरस्वती एवं संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय सत्येंद्र चंद्र गुड़िया जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्लित एवं पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । इस अवसर पर उन्होंने संस्थान के प्रांगण में स्थापित प्रदेश के पहले मिनी गोल्फ कोर्ट का भी उद्घाटन किया उन्होंने इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल ऐसी विधा है जिससे विद्यार्थियों का बौद्धिक एवं शारीरिक दोनों विकास संभव हो पता है बिना खेल के कोई भी व्यक्ति अपने को एक्टिव नहीं बना सकता उन्होंने इस अवसर पर क्षेत्र के पहले मिनी गोल्फ कोर्ट का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह कोर्ट खेल के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा उन्होंने इस कार्य के लिए एस सी गुड़िया आईएमटी की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया एवं समस्त प्रबंधन संस्थान को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य काशीपुर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना है इसके लिए वह हर संभव प्रयास में लगे हुए हैं। सरकार से वह काशीपुर के विकास के लिए करोड़ों रुपया अवमुक्त करा रहे हैं उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य काशीपुर को एक एजुकेशन हब के रूप में भी विकसित करना है उन्होंने इस अवसर पर उन्होंने पूर्व सांसद एवं संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय गुड़िया जी का भाव पूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि गुड़िया जी ने जिस प्रकार काशीपुर में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया है वह अविस्मरणीय है गुड़िया जी के इस योगदान को काशीपुर क्षेत्र की जनता वर्षों तक याद करेगी। कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ने बताया कि इस टूर्नामेंट से एक बार एस सी गुड़िया आईएमटी संस्थान ने साबित कर दिया है कि उनकी पूरी प्रबंध समिति खेल के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित है पिछले 15 वर्षों में जो भी निवेदन संस्थान से किया गया उसकी व्यवस्था बहुत ही अच्छे तरीके से की गई इसके लिए पूरी प्रबंध समिति बधाई की पात्र है।
इससे पूर्व अतिथियों का बुके भेंटकर संस्थान की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया। डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय ने अपने स्वागत भाषण में बाली जी से उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में काशीपुर और खास तौर से शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य होंगे। जिससे काशीपुर का हुआ विकास संभव हो पाएगा।
इस अवसर पर संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती विमला गुड़िया, श्रीमती उर्वशी दत्त बाली डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय, विमल गुड़िया, मुक्त सिंह, उमेश जोशी एडवोकेट, सरित चतुर्वेदी, महेंद्र लोहिया, निशित गुड़िया, संजय शर्मा, मेजर मुनीश कांत शर्मा, राजीव खरबंदा, संजय कचौड़िया, शिवम शर्मा, रीता कचौड़िया, चेतन अरोड़ा राजेश कुमार एडवोकेट, मुद्रा बाली यथार्थ आत्रेय एवं शुभम गुड़िया सहित संस्थान के निदेशक डॉक्टर केवल कुमार, प्राचार्य डॉक्टर निमिषा अग्रवाल सहित समस्त फैकल्टी में स्टाफ उपस्थित रहा। संचालन पंकज रावत द्वारा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!