काशीपुर : एस सी गुड़िया आईएमटी में कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फिटनेस एंड ट्रेकिंग प्रतियोगिता सफ़तापूर्वक सम्पन्न


@नवल खबर ब्यूरो (19.03.2025)

काशीपुर । बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में दिनांक 18 मार्च 2025 को कुमाऊं विश्विद्यालय अंतर महाविद्यालय द्वारा आयोजित ट्रैकिंग एवं फिटनेस (महिला) प्रतियोगिता का शाम 7 बजे पुरुस्कार वितरण के साथ सफ़तपूर्वक समापन हुआ। उक्त जानकारी देते हुए संस्थान की प्राचार्य डाक्टर निमिषा अग्रवाल ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में एसबीएस कॉलेज रुद्रपुर, एमबीपीजी हल्द्वानी, पीएनजी कॉलेज रामनगर, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय काशीपुर, एस सी गुड़िया आईएमटी, एवं एस सी गुड़िया लॉ कॉलेज काशीपुर सहित कुल 6 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 50 मीटर स्प्रिंट, क्रिकेट बॉल थ्रो, शॉट पुट, नी बैंड सिटअप, स्ट्रेंथ फिटनेस , वुड वॉल , मिनी गोल्फ, स्टेंडिंग बोर्ड जंप एवं टग ऑफ वार सहित कुल 9 खेल प्रतियोगियों आयोजित हुई जिनमें एसबीएस कॉलेज रुद्रपुर की टीम कुल 5 गोल्ड के साथ ओवरआल विजेता बनी जबकि 4 गोल्ड के साथ एमबीपीजी हल्द्वानी उप विजेता रही। विजेता एवं उप विजेता टीम एवं इंडिविजुअल खिलाड़ियों सहित टीम मैनेजर एवं कोचों को विश्वविद्यालय के क्रीड़ाअधिकारी प्रो. (डॉ) नागेंद्र शर्मा ने ट्रॉफी, मेडल एवं अन्य पारितोषिक देकर पुरुस्कृत किया उन्होंने सभी खिलाड़ियों को साधुवाद देते हुए कहा कि सभी खेलों में खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया है उन्होंने भविष्य प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी। साथ ही इस अवसर पर प्रोफेसर नागेंद्र शर्मा ने कुमारी मनजोत कौर, योगेश पांडे एवं श्वेता भाकुनी को मिनी गोल्फ प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर में प्रतिभाग के लिए सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मिनी गोल्फ एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन कुमार बख्शी, ऑफिशियल श्रीमती महिमा भंडारी सहित संस्थान के समस्त निदेशकगण, फैकल्टी एवं स्टाफ उपस्थित रह। संचालन क्रीड़ा प्रभारी पंकज रावत एवं दीपक गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!